नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम निर्माता कंपनी वेदांता एल्युमीनियम आगामी एल्युमेक्स इंडिया 2025 में अपनी तकनीकी क्षमता, नवाचार और उद्योग नेतृत्व का प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शनी 10 से 13 सितंबर तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है।
कंपनी इस दौरान नई पीढ़ी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित एल्युमीनियम उत्पाद, विशेषकर बिलेट्स पेश करेगी। भारत में इस क्षेत्र में वेदांता का आधे से अधिक बाजार पर कब्जा है। एल्युमीनियम स्टीवर्डशिप इनिशिएटिव (ASI) और बीआईएस प्रमाणपत्रों के साथ कंपनी टिकाऊपन, गुणवत्ता और जिम्मेदारी के मानक स्थापित कर रही है।
औद्योगिक क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
कंपनी का मानना है कि उसके उन्नत एल्युमीनियम उत्पाद ऑटोमोबाइल, भवन निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में टिकाऊ और उच्च प्रदर्शन वाले समाधानों के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे।
एल्युमेक्स इंडिया 2025 का महत्व
यह आयोजन अलेमाई (Alumai) द्वारा किया जा रहा है, जो भारत के एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न उद्योग के हितों का प्रतिनिधित्व करता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवाचार, टिकाऊ विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
वेदांता की स्थिरता पहल
वेदांता एल्युमीनियम इस कार्यक्रम में न केवल अपने विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो का प्रदर्शन करेगा, बल्कि अपनी स्थिरता पहलों पर भी प्रकाश डालेगा। कंपनी का कहना है कि एल्युमीनियम उत्पादन में ग्रीन टेक्नोलॉजी और ऊर्जा दक्षता को अपनाकर वह पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक विकास में योगदान दे रही है।
प्रदर्शनी में कहाँ मिलेगा वेदांता
चार दिवसीय इस प्रदर्शनी में आगंतुक हॉल 6, पी4 में वेदांता एल्युमीनियम की प्रस्तुतियों और नई पहलों को देख सकेंगे। यहां कंपनी उद्योग नेतृत्व और भविष्य की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगी।





