रायपुर। हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस (Hatia-Durg Express) के जनरल कोच से जवानों का पिट्टू बैग चोरी करने वाले आरोपी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रंजीत कुमार मरकाम के रूप में हुई है। उसके पास से आईटीबीपी एएसआई की 2 सर्विस रिवॉल्वर, 3 मैगजीन, कारतूस से भरा पिट्टू बैग, मोबाइल फोन और कुछ नकदी बरामद की गई है।
रेलवे पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद आरोपी ने बैग से मिले 10 हजार रुपये में से 9,300 रुपये खर्च कर दिए थे और सिर्फ 700 रुपये ही बचे थे। आरोपी नशे का आदी है और घटना के समय ट्रेन में पैसे मांगने के लिए घूम रहा था। जब जवानों ने उसे अनदेखा किया, तो उसने मौका पाकर बैग चोरी कर लिया।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
जीआरपी एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिंहला ने बताया कि घटना उस समय हुई जब आईटीबीपी के एएसआई वायपी ओझा, हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल बुद्ध देव मलिक सहित चार जवान हटिया से दुर्ग स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे। रात को सभी जवान सो गए थे।
सुबह करीब 5:50 बजे भाटापारा स्टेशन पहुंचने पर उनकी नींद खुली और पता चला कि उनका एक पिट्टू बैग चोरी हो गया है। जवानों ने तुरंत रेल मदद एप के जरिए सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम जांच में जुट गई। भाटापारा से चांपा तक सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसी दौरान जीआरपी को आरोपी की गतिविधियों के बारे में अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर रंजीत कुमार मरकाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से बरामद हथियार और गोला-बारूद को सुरक्षित जब्त कर लिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।




