रायपुर। बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा की आड़ में कथित धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चैनगंज-खलारी मार्ग पर एक निजी मकान में चल रही अवैध धार्मिक गतिविधि पर छापा मारा और 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। जांच के बाद 22 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जिनमें 8 आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी कि चैनगंज वार्ड के खलारी नाला के पास एक मकान में ईसाई पादरियों द्वारा लोगों को एकत्र कर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद करीब 30 लोगों को थाने लाया गया, जिनमें 5 से 6 पादरी भी शामिल थे।
प्राथमिक पूछताछ और जांच के बाद 22 लोगों पर CrPC की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई और सभी को SDM कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 8 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जेल भेजे गए आरोपियों के नाम
1. हरख राम मेश्राम, ग्राम खर्रा
2. भागीरथी निषाद, गुंडरदेही
3. बिरेन्द्र निषाद, गुंडरदेही
4. ओंकार सोनकर, साहड़ा चौक
5. अगेश्वर निषाद, ग्राम कोसागोंदी (सनौद)
6. धनराज विश्वकर्मा, पड़कीपानी (बागबाहरा, महासमुंद)
7. पीयूष चंद्राकर, वार्ड-6, गुंडरदेही
8. टिकेश्वर मेश्राम, ग्राम खर्रा
गुंडरदेही क्षेत्र समेत बालोद जिले के डौंडी, डौंडीलोहारा, अर्जुन्दा, गुरूर और दल्लीराजहरा क्षेत्रों में भी पूर्व में अवैध प्रार्थना सभाओं के जरिए धर्मांतरण के प्रयासों के मामले सामने आ चुके हैं। विहिप और बजरंग दल की सक्रियता और प्रशासन की सजगता के चलते इन गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस घटना के खिलाफ सख्त नाराजगी जताई है। जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस कार्रवाई में जिला सह संयोजक स्वप्निल शर्मा, प्रखंड संयोजक पंकज साहू, चंदन पटेल, वीरेंद्र कुमार, हिमांशु महोबिया सहित कई कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




