कोरबा। जिले से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कोरबा के पंप हाउस क्षेत्र स्थित सरकारी क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। खास बात यह है कि यह मकान किसी आम व्यक्ति का नहीं, बल्कि पुलिस विभाग में पदस्थ थानेदार नवल साहू का है। इस घर में यह चौथी बार चोरी हुई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
घटना कोतवाली थाना अंतर्गत सीएसईबी चौकी क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, नवल साहू वर्तमान में राजनांदगांव में पदस्थ हैं, जबकि उनका सरकारी आवास कोरबा के पंप हाउस क्षेत्र में क्वार्टर क्रमांक 2A-1 है। सोमवार सुबह जब उनकी नौकरानी रामकुमारी बैरेठ रोज की तरह सफाई के लिए पहुंची, तो घर का मुख्य ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर अलमारी भी टूटी हुई पाई गई और उसमें रखे नगदी व चांदी के जेवर गायब थे।

नौकरानी ने तुरंत इसकी सूचना नवल साहू को दी और फिर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानेदार के घर लगातार हो रही चोरी की घटनाएं न केवल परिवार के लिए चिंता का विषय बनी हैं, बल्कि आसपास के लोग भी अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। नौकरानी रामकुमारी ने बताया कि यह चौथी बार है जब इस घर में चोरी की वारदात हुई है।
इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।





