राजीव भवन पहुंची ईडी की टीम: शराब घोटाले में प्रदेश महामंत्री गैदू को सौंपी चालान की कॉपी ;सुकमा कांग्रेस भवन अटैचमेंट मामला

ED team reached Rajiv Bhawan: Copy of challan handed over to State General Secretary Gaidu in liquor scam; Sukma Congress Bhawan attachment case

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम अचानक कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंची। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को चालान सौंपा।

ईडी की टीम की कांग्रेस भवन में एंट्री होते ही कौतूहल का माहौल हो गया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है।

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में अटैच किए गए सुकमा कांग्रेस भवन मामले से जुड़ी चालान कॉपी सौंपने कांग्रेस कार्यालय पहुंची थी।

ईडी अधिकारियों ने यह दस्तावेज कांग्रेस महामंत्री गैदु को सौंपा और औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद वहां से रवाना हो गए। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ईडी की कार्रवाई में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की रायपुर स्थित लगभग 6 करोड़ रुपये की संपत्ति भी प्रोविजनल अटैच की गई है।

इसमें सुकमा स्थित भूमि, भवन और बैंक खातों में जमा राशि शामिल है। यही नहीं, सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय भी इस अटैचमेंट में शामिल है, जो हरीश लखमा के नाम पर दर्ज बताया जा रहा है।

Share it :
Get free tips and resources right in your inbox, along with 10,000+ others

Categories