भारत द्वारा रूस से तेल ख़रीदने पर अमेरिका-भारत के बीच विवाद गहराया, एलन मस्क और ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो में तकरार

The dispute between America and India deepens over India buying oil from Russia, conflict between Elon Musk and Trump's advisor Peter Navarro

नई दिल्ली। रूस से तेल आयात को लेकर भारत पर अमेरिकी दबाव और बयानबाज़ी लगातार बढ़ रही है। रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर रूस से तेल सिर्फ़ “मुनाफ़ा कमाने” के लिए ख़रीदने का आरोप लगाते हुए तीखी टिप्पणी की। इसके जवाब में एलन मस्क ने खुलकर नवारो का विरोध किया और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्लेटफ़ॉर्म की पारदर्शिता का बचाव किया।

नवारो का भारत पर निशाना

पीटर नवारो ने एक्स पर लिखा,”भारत रूस से तेल सिर्फ़ मुनाफ़ा कमाने के लिए ख़रीदता है। यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले उसने कुछ भी नहीं ख़रीदा था। भारतीय सरकार की स्पिन मशीन पूरी रफ़्तार से झूठ फैला रही है। यूक्रेनियों को मारना बंद करो और अमेरिकी नौकरियाँ छीनना बंद करो।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत से जुड़े “ख़ास हित” अमेरिकी घरेलू बहस को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और एक्स (X) जैसे प्लेटफ़ॉर्म इन्हें “वैकल्पिक नज़रिया” बताकर पेश कर रहे हैं।

एक्स का कम्युनिटी नोट और मस्क का पलटवार

नवारो की पोस्ट पर एक्स ने एक कम्युनिटी नोट जोड़ते हुए तथ्य साझा किए कि अमेरिका भी हर साल रूस से अरबों डॉलर का आयात करता है। इसी को लेकर नवारो और मस्क के बीच बहस तेज़ हो गई।

एलन मस्क ने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा,”इस प्लेटफ़ॉर्म पर नैरेटिव लोग तय करते हैं। कम्युनिटी नोट्स किसी भी भ्रामक जानकारी को बिना अपवाद के सुधारते हैं। इसका डेटा और कोड सार्वजनिक है और ग्रोक फ़ैक्ट-चेकिंग भी उपलब्ध कराता है।”

Share it :
Get free tips and resources right in your inbox, along with 10,000+ others

Categories