CG News; नेटवर्क और कम्प्यूटर के काम ना करने से रजिस्ट्री का काम रुका

CG News; Registry work stopped due to network and computer not working

रायपुर। जिला पंजीयक कार्यालय में पॉवर-कट , कम्प्यूटर नेटवर्क और मॉडम में ख़राबी आने के कारण भोजनावकाश के पहले क़रीब 2 घंटे तक रजिस्ट्री का काम रुका रहा।

सूत्रों के अनुसार कम्प्यूटर्स के चालू नहीं होने के कारण क़रीब 2 घंटे तक रजिस्ट्री का काम रुका रहा। जिसके कारण पक्षकार और उनके वकील परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन सिस्टम घंटों तक ठप्प रहा।

जिला पंजीयक विनोद कोचे ने बताया कि वर्षा के कारण पॉवर कट , कम्प्यूटर सिस्टम्स के शुरु होने में आ रही दिक़्क़तों और मॉडम में प्रॉब्लम के कारण आधे घंटे के लिए परेशानी जरुर आयी थी लेकिन अब काम फिर से सुचारु रुप से शुरू हो गया है।

Share it :
Get free tips and resources right in your inbox, along with 10,000+ others

Categories