रायपुर। जिला पंजीयक कार्यालय में पॉवर-कट , कम्प्यूटर नेटवर्क और मॉडम में ख़राबी आने के कारण भोजनावकाश के पहले क़रीब 2 घंटे तक रजिस्ट्री का काम रुका रहा।
सूत्रों के अनुसार कम्प्यूटर्स के चालू नहीं होने के कारण क़रीब 2 घंटे तक रजिस्ट्री का काम रुका रहा। जिसके कारण पक्षकार और उनके वकील परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन सिस्टम घंटों तक ठप्प रहा।
जिला पंजीयक विनोद कोचे ने बताया कि वर्षा के कारण पॉवर कट , कम्प्यूटर सिस्टम्स के शुरु होने में आ रही दिक़्क़तों और मॉडम में प्रॉब्लम के कारण आधे घंटे के लिए परेशानी जरुर आयी थी लेकिन अब काम फिर से सुचारु रुप से शुरू हो गया है।





