मुंबई। फिल्मों और वेब सीरीज़ में दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अहाना एस. कुमरा अब रियलिटी टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह पहली बार रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल में नज़र आएँगी। इस शो के माध्यम से अहाना न केवल दर्शकों को अपना असली व्यक्तित्व दिखाना चाहती हैं, बल्कि खुद को नए सिरे से परखने के लिए भी उत्साहित हैं।
क्यों चुना राइज़ एंड फॉल?
अहाना ने बताया कि कई वर्षों से वह रियलिटी शो का हिस्सा बनने का अवसर तलाश रही थीं। उन्होंने खुलासा किया कि मेकर्स के साथ उनकी खतरों के खिलाड़ी के लिए बातचीत हुई थी, लेकिन इस साल शो रद्द हो गया। अहाना ने कहा, “मैं हमेशा से एडवेंचर स्पोर्ट्स की शौकीन रही हूँ। खतरों के खिलाड़ी मेरे लिए सही मंच होता, क्योंकि इसमें एडवेंचर करते हुए भुगतान भी मिलता। लेकिन जब वह नहीं हो पाया, तो राइज़ एंड फॉल ने मुझे नया मौका दिया। भारत में यह शो पहली बार हो रहा है और मेरे लिए भी यह पहला रियलिटी अनुभव होगा। यही वजह है कि मैंने हाँ कहा।”
शो का कैप्टिव फॉर्मेट, नई चुनौती
अहाना ने माना कि इस शो का कैप्टिव फॉर्मेट उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा दोस्तों और परिवार से जुड़ी रहती हूँ, उनके साथ समय बिताती हूँ। लेकिन इस शो में पूरी तरह कट जाना कठिन होगा। अब देखना है कि मैं कितने समय तक डटी रह सकती हूँ। यही जिज्ञासा और चुनौती मुझे इस शो की ओर खींच लाई।”
बड़े नामों के साथ मुकाबला
राइज़ एंड फॉल में कुल 16 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे, जिनमें अर्जुन बिजलानी, किकू शारदा, कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा, अरबाज़ पटेल, आरुष भोला और नयनदीप रक्षित जैसे चेहरे शामिल हैं। दर्शकों को शो में टैलेंट, स्ट्रेटेजी और सर्वाइवल का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा।
अशनीर ग्रोवर होंगे होस्ट
शो की मेज़बानी शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर करेंगे। उनके तीखे सवाल और बिंदास अंदाज़ कंटेस्टेंट्स के लिए एक और चुनौती पेश करेंगे। शो का प्रसारण 6 सितंबर 2025 से शुरू होगा।





